आईपीएल का पंद्रहवां सीजन ख़त्म हो चुका है और सोलहवें सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वैसे आपको पता तो ही होगा कि आईपीएल -2022 का सरताज कौन बना था (IPL ka baap kaun hai). नहीं याद आ रहा तो हम बताते है. आईपीएल -2022 का सरताज गुजरात टाइटंस बना था (Gujarat Titans). अब यदि हम आप से पूछे कि वर्तमान में आईपीएल का बाप कौन है तो आप क्या जवाब देंगे? जाहिर है यही कहेंगे की आईपीएल का बाप गुजरात टाइटंस है — IPL baap.
वैसे तो आईपीएल का बाप ललित मोदी को भी कहा जाता है, क्योंकि आईपीएल का कांसेप्ट उन्हीं का था. वो ही आईपीएल को लेकर आये थे. लेकिन अब ये पुरानी बात हो चुकी है. अब तो आईपीएल का बाप वही कहलाता है जिसने आईपीएल की ट्रॉफी सबसे ज़्यादा अपने नाम की है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल का बाप कौन है?
आईपीएल के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से नहीं छिपी है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों को आईपीएल का इंतजार रहता है. कोरोना काल में जब आईपीएल को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था तो किस कदर क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए थे. दरअसल आईपीएल का फॉर्मेट ही ऐसा है कि हर कोई इसका दीवाना है.
आईपीएल का मैच तीन घंटे की बॉलीवुड की फिल्म की तरह होता है, जिसमें मनोरंजन, रोमांच, कुतूहल (suspence) सब कुछ होता है. सबसे शानदार तो इसका क्लाइमेक्स होता है. अधिकांश मैच के लास्ट के ओवर्स में शायद ही कोई दर्शक होगा जिसकी दिल की धड़कन ना बढ़ती हो. लास्ट बॉल तक पता नहीं होता की कौन सी टीम जीतेगी. अब इतना कुछ तीन घंटे में मिलेगा तो क्यों नहीं दर्शकों को आईपीएल पसंद आएगा. और हाँ सबसे ज़्यादा दर्शकों को ये जानने में दिलचस्पी होती है कि आईपीएल की बादशाहत किसके पास जाने वाली है. मतलब आईपीएल का बाप कौन ipl ka baap kaun hai बनेगा।.
तो ये टीम है आईपीएल का बाप (Teams That Godfather of IPL)
आईपीएल का सफर 2008 में शुरू हुआ था IPL ka baap kaun hai. जब ये शुरू हुआ था तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये इतना सफल होगा. हालांकि उस टाइम के बीसीसीआई के चेयरमैन ललित मोदी को विश्वास था की दर्शकों को ये फॉर्मेट पसंद आएगा, मगर बाकी लोगों को थोड़ा संशय था. लेकिन आईपीएल की जबरदस्त सफलता ने सबको गलत साबित किया और ललित मोदी सही साबित हुए. पहले ही सीजन में आईपीएल लोगों के दिलो-दिमाग पर हावी हो गया था.
मई 2022 में इसका पंद्रहवाँ सीजन खेला गया. इस सीजन में 10 टीमों ने खेला था. इसके पहले तक आठ टीमें आईपीएल खेलती थी. ये जो आठ टीमें थीं उनमें राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पंजाब किंग्स टीम शामिल हैं. 2022 में बीसीसीआई ने दो और टीम को आईपीएल खेलने की अनुमति दी. ये जो दो टीम शामिल हुई वो गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स थी. गुजरात टाइटंस तो मौजूदा समय में आईपीएल का बाप है.
यदि हम आईपीएल का अब तक के सफर पर नजर डाले तब हम जान पाएंगे की असल में आईपीएल का बाप कौन है. हम पहले ही बता चुके हैं कि जो टीम आईपीएल की ट्रॉफी सबसे ज़्यादा अपने नाम की है वही आईपीएल का बाप है. तो चलिए जानते हैं कि किस टीम ने सबसे ज़्यादा बार आईपीएल का ख़िताब जीता है.
आकड़ों के मुताबिक आईपीएल- 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने ख़िताब जीता था. उस टाइम राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न थे. फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था.
आईपीएल के दूसरे सीजन यानी कि आईपीएल-2009 में इस ख़िताब पर डेक्कन चार्जेज ने कब्ज़ा जमाया था. डेक्कन चार्जेज ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से मात दी थी, लेकिन 2010 में डेक्कन चार्जर्स अपना ये ख़िताब बचाने में कामयाब नहीं रह पाई.
सीएसके का बाप कौन है (Who is the Father of CSK)?
आईपीएल 2010 का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स की झोली में चला गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये ख़िताब अपने नाम किया था.
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में भी सबसे सफल कप्तान में शुमार हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. 2010 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) ने धोनी की कप्तानी में कमाल कर दिया था. उसी समय कहा गया था कि आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके हैं. और ये तो सब को पता है कि सीएसके का बाप कौन है. 2022 के पहले तक सीएसके का बाप महेंद्र सिंह धोनी ही थे. एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को 4 बार चैंपियन बनाया। धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने अपना आखिरी ख़िताब 2021 में जीता था। चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ख़िताब जीता था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था.
केकेआर का बाप कौन है (Who is the Father of KKR)?
अब आगे बढ़ते है. आईपीएल-2012 में आईपीएल की बादशाहत सीएसके से छिन गई. 2012 में आईपीएल का बाप कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बना. भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार की चैंपियन सीएसके को हराया था.
केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में दो बार ये ख़िताब जीता। पहला 2012 में और दूसरा 2014 में. आईपीएल-2014 में फाइनल में केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था.अब आप सोच रहे होंगे कि केकेआर का बाप कौन है ? आप सोच रहे होंगे कि गंभीर की कप्तानी में टीम ने दो बार टाइटल जीता है तो केकेआर का बाप गौतम गंभीर हुए. सही सोच रहे है. हम क्रिकेट की बात कर रहे है ना की फ्रेंचाइजी की.
वैसे आपको बता दें कि कोलकत्ता नाइट राइडर्स टीम के मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और बॉलीवुड की एक्ट्रेस जूही चावला हैं।
मुंबई इंडियंस का बाप कौन है (Who is the Father of Mumbai Indians)?
केकेआर (कोलकत्ता नाइट राइडर्स) ने जब आईपीएल के पांचवे सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था तब एक्सपर्ट्स ने कहा था कि आईपीएल का बाप मिल गया है. केकेआर आने वाले सीजन में अच्छा खेलेगी। लेकिन 2013 (छठे सीजन) में ही आईपीएल का ख़िताब केकेआर से छिन गया. 2013 में आईपीएल का ख़िताब मुंबई इंडियंस की झोली में आ गया. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने ये ख़िताब अपने नाम किया था.
आपको बता दें की रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीता है. मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था.
आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे सफल टीम एमआई ही है. इसलिए ये पूछा जाए की आईपीएल का बाप कौन है तो हम कह सकते हैं मुंबई इंडियंस (एमआई). अब आप फिर सोच रहे होंगे कि एमआई का बाप कौन है?
अब तो आप जान ही गए कि आईपीएल का बाप कौन है. यदि हम ये कहे कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं तो गलत नहीं है. रोहित के बाद सबसे सफल कप्तान में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है.
आईपीएल में इतिहास रचने वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल के पहले पांच सीजन में एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। जब कि सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और हरभजन सिंह टीम के कप्तान रह चुके थे। हालांकि, सचिन की कप्तानी में 2010 में मुंबई इंडियंस आईपीएल के फाइनल में तो पहुंची। लेकिन, धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से फाइनल में 22 रन से हार गई थी. इस तरह पहले पांच साल मुंबई इंडियंस को बिना खिताब के रहना पड़ा। IPL ka baap kaun hai.
लेकिन फिर आया आईपीएल का छठा सीजन यानी साल 2013। एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और ऑस्ट्रेलिया टीम को दो बार लगातार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग के हाथों में थी। आईपीएल-2013 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में एमआई ने पहले 6 में से 3 मुकाबले गंवा दिए। अपने आखिरी मैच दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ खेलते हुए पोंटिंग ने टॉस से पहले कहा था कि कप्तानी करने में मजा आता है, लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस हार गई. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी भी सोचने पर मजबूर हो गयी.
इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर टॉस के लिए रोहित शर्मा आए मुंबई इंडियंस की ओर से। रोहित टॉस तो हार गए. बारिश से बाधित इस मैच में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं, एमआई ने 19.5 ओवर में 162 रन बनाकर ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद और मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के एक फैसले के बाद टीम की किस्मत बदलती चली गई। नतीजा आप सबके सामने है। अब तो आप जान ही गए होंगे की एमआई का बाप कौन है। जी हां, रोहित शर्मा ही है मुंबई इंडियंस के बाप.
कौन सी टीम कितनी बार जीती है आईपीएल
- मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ka baap kaun hai – 5 (2013, 2015, 2017, 2019 , 2020);
- चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings CSK ka baap kaun hai – 4 (2010, 2011, 2018, 2021);
- कोलकत्ता नाइट राइडर्स-२ Kolkata Knight Riders KKR ka baap kaun hai – 2 (2012, 2014);
- सनराइज़र्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad -1 (2016);
- राजस्थान रॉयल्स Rajastan Royals – 1 (2008);
- डेक्कन चार्जेज Deccan Charges – 1 (2009).