भारत में लोग क्रिकेट के किस कदर दीवाने है ये किसी से छिपा नहीं है. यहां के लोग तो हर दिन क्रिकेट मैच देख सकते है. उन्हें तो हमेशा ही मैच इंतजार रहता है. वन डे मैच हो या टेस्ट, आईपीएल हो या कोई और लीग, भारतीय दर्शक अपने देश के खिलाड़ियों को बस खेलते देखना चाहते है लेकिन एक बात सच है की भारतीय दर्शकों को सबसे ज़्यादा इंतजार रहता है आईपीएल का. तो आइए जानते हैं अगला आईपीएल कब शुरू होगा (IPL kab shuru hoga).
कब शुरू होगा आईपीएल (IPL kab shuru hoga) 2023
भारतीय दर्शक ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी को आईपीएल का इंतजार रहता है. अभी दो महीने पहले ही 29 मई को आईपीएल का पन्द्रहवां संस्करण यानि आईपीएल-2022 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें IPL का नया सरताज बना गुजरात टाइटंस। आईपीएल की खुमारी भले ही लोगों के सिर से उतर गई है लेकिन सभी को अगले आईपीएल यानि आईपीएल 2023 का इंतजार है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 कब से स्टार्ट होगा।
आईपीएल मैच कब से शुरू होगा
वैसे आईपीएल कब शुरू होगा, BCCI ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं लेकिन जिस तरह से बीसीसीआई इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है उससे उम्मीद की जा रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का सोलहवां संस्करण संभवत: अप्रैल 2023 में शुरू होगा और यह महाकुंभ मई के अंत या जून की शुरुआत तक चलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईपीएल 2023 , अप्रैल 2023 में शुरू होगा जो जून पहले सप्ताह तक चलेगा। चूंकि आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़कर 8 से बढ़कर 10 हो गई है तो उम्मीद की जा रही है कि मैचों की संख्या भी बढ़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 से आईपीएल में 84 मैच देखने को मिलेंगे, जबकि आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच हुए थे.
वहीँ हर साल की तरह आईपीएल 2023 से पहले आईपीएल की नीलामी होगी, जिसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिलीज करेगी। यहां ये जानना जरूरी है कि आईपीएल में मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है, जबकि नीलामी हर साल होती है।
आईपीएल कब से है और किसे मिले मीडिया राइट्स
बीसीसीआई ने (IPL, 2023-27) का मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बेचा है । आईपीएल (2023-27) टीवी राइट्स बीसीसीआई ने स्टार को बेचा है, जबकि डिजिटल अधिकार रिलायंस के स्वामित्व वाली वायकॉम18 को 410 मैचों के लिए 23,758 करोड़ रुपये में बेचा है.
मालूम में बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के दौरान ही मई महीने में IPL, (2023-27) चक्र के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (ITT) खरीदने वाली कंपनियों को सूचित किया था और कहा था कि अगले साल से आईपीएल मैच शुरू करने का उसका पसंदीदा समय रात 8 बजे है।
क्रिकबज (4rabet cricket) की खबर के अनुसार , बीसीसीआई ने ये भी कहा था कि वो बहुत अधिक डबल हेडर नहीं रखने की कोशिश करेगा। दोपहर के खेल की शुरुआत के लिए उसकी पसंद शाम 4 बजे की है। मालूम हो कि अब तक शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे और दोपहर के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होते हैं।
BCCI ने इच्छुक पार्टियों के लिए जारी अपने बयान में कहा था , ‘बीसीसीआई का पसंदीदा समय डबल हेडर के लिए शाम 4 बजे और रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) है।’ इससे उम्मीद की जा सकती है कि अगले होने वाले आईपीएल मैच हमें नए टाइम पर देखने को मिलेगा.
बताते चले की दस साल के पहले प्रसारण चक्र यानी 2008-2017 तक आईपीएल मैच हमेशा शाम 4 और 8 बजे शुरू होते थे। लेकिन अगले दूसरे पांच साल के चक्र (2018 से 2022 तक) के लिए मैच शुरू होने का टाइम आधा घंटा पहले कर दिया गया। बीसीसीआई ने ऐसा ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के अनुरोध पर किया था।
दरअसल आईपीएल (2018-2022) का मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास था. स्टार स्पोर्ट्स ने ये मीडिया राइट्स 16,347 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. उस टाइम ब्रॉडकास्टर का तर्क था कि शाम 7.30 बजे प्राइम टाइम (जब दर्शकों की संख्या बढ़ती है) में 30 मिनट अतिरिक्त होंगे। वो ये भी चाहता था कि दोपहर के मुकाबले 30 मिनट पहले शुरू हों।
आईपीएल 2023 की डिटेल्स
मनोरंजन का बेहतरीन तरीका
IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग , ग्लैमर और रोमांच का वह खेल है, जो लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह से हावी हो चुका है। दरअसल इस तीन घंटे के इस खेल में लोगों को वो सब कुछ मसाला मिलता है जो एक बॉलीवुड की फिल्म में होता है। असल में आईपीएल गेम तीन घंटे की फिल्म की तरह ही होता है। अपरंपरागत शॉट, माइंड गेम, ग्लैमर, चीयरलीडर्स, ये सब ऐसे टर्म है जो आईपीएल को खास बनाता है। दर्शकों को चौके छक्के देखने में मजा आता है और आईपीएल में सबसे ज़्यादा यही देखने को मिलता है. यही कारण है कि हर साल वह बेसब्री से इंतजार करते हैं की आईपीएल कब से शुरू होगा.
क्रिकेट दुनिया की सबसे पसंदीदा स्पोर्ट्स
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ने पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल दिया है। एक टाइम पर क्रिकेट को सिर्फ एक अच्छे स्पोर्ट के तौर पर देखा जाता था लेकिन आईपीएल ने क्रिकेट को ना सिर्फ एक अच्छा स्पोर्ट्स बल्कि देश के लिए मनोरंजनका एक बड़ा जरिया बनाने में बड़ी भूमिका निभायी है। इसे ना सिर्फ दर्शकों को देखने में मजा आता है बल्कि हर खिलाडी को भी इस लीग का पार्ट बनने से करियर में काफी फायदा होता है।
नए टैलेंट को देखने का मौका
दरअसल आईपीएल एक ऐसी लीग बनकर भी उभरी है जिसमे खेल रहे खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा दी है. जहाँ पहले बहुत से खिलाडी प्रतिभावान होने के बाद भी इंडिया टीम में जगह नहीं बना पाते थे, लेकिन आईपीएल के आने के बाद से उनकी स्थिति बदल गई. अब तो खिलाडी जानते हैं कि आईपीएल में अच्छा खेल लिए तो इंडिया टीम में तो जगह मिल ही जाएगी. ऐसे बहुत सारे खिलाडी हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किये और उसी के बलबूते वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए. केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयश अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, वैंकटेश अय्यर, मयंक अग्रवाल जैसे बहुत सारे खिलाडियों को इंडिया टीम में जगह आईपीएल की वजह से ही मिली।ये प्लेयर्स आईपीएल में शानदार खेले और जिसकी वजह से इन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला।
IPL 2023 टीम लिस्ट
आईपीएल मैच कब से है यह तो आपने जान लिया. अब यह भी जानते हैं कि वह कौन सी टीम है जो आईपीएल 2023 में खेलेंगे. आईपीएल- 2022 में बीसीसीआई ने दो टीमों को शामिल किया था जो लखनऊ और गुजरात की टीम है। पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया सरताज भी बन गया. फ़िलहाल इन दोनों टीमों को मिलाकर अब आईपीएल में 10 टीमें हो गई हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं।
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- मुंबई इंडियंस (MI)
- किंग्स XI पंजाब (KXIP)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
- कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- लखनऊ सुपर जायंट्स
- गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद)