Skip to content
Home » आईपीएल मैच लिस्ट IPL Match List 2023

आईपीएल मैच लिस्ट IPL Match List 2023

आईपीएल जब से शुरू हुआ है, इसका क्रेज क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक सीजन खत्म नहीं होता है कि खेल प्रेमी अगली आईपीएल मैच लिस्ट का इंतजार करने लग जाते हैं।  पिछले आईपीएल सीजन यानी आईपीएल-2022 IPL List खत्म हुए अभी दिन ही कितने हुए हैं और यहां हम अगले साल  की आईपीएल देखने की तैयारी में जुट गए हैं। मई 2022 IPL match list में गुजरात टाइटंस की जीत के साथ खत्म हुई लीग में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली तो रनरअप राजस्थान की टीम पर भी प्राइज मनी की बौछार हो गई। तमाम व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी खिलाड़ियों को नवाजा गया था। पर मई में लीग के खात्मे के साथ ही क्रिकेट के फैंस ये जानने के लिए बेताब होने लगे कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन कब होगा। इसमें कितनी टीमें शामिल होंगी। इसके मैच कहां-कहां खेले जाएंगे…। इस क्रेज को देखते हुए न तो बीसीसीआई क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा इंतजार कराता है और न ही हम ज्यादा इंतजार कराएंगे। आइए आपको बताते हैं कि क्या है अगली आईपीएल मैच लिस्ट और क्या होगा इसका शेड्यूल। इसके साथ ही हम ये जानने की कोशिश भी करेंगे कि आईपीएल टाइम टेबल क्या होगा। (when is IPL match).

आईपीएल शेड्यूल

IPL schedule

क्रिकेट प्रेमी हमेशा ये जानने को बेताब रहते हैं कि आज का मैच  आईपीएल की किन टीमों के साथ खेला जाएगा। आईपीएल मैच कब है और आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा। इसके चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं आईपीएल मैच लिस्ट के साथ ही प्रस्तावित आईपीएल शेड्यूल भी। जरूर आप भी यह जानने के लिए बेकरार हो रहे होंगे। आईपीएल-2023 25 मार्च  2023 से 28 मई 2023 के बीच प्रस्तावित किया गया है। जैसा कि आप शायद जानते ही होंगे कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 से पहले ही दो नई टीमें जोड़ी थीं तो अगले आईपीएल शेड्यूल में भी इन्हें शामिल किया गया है। इसलिए आईपीएल मैच लिस्ट में कुल 10 टीमें होंगी और इनके बीच कुल 74 लीग मैच खेले जाएंगे। अगले आईपीएल का फॉर्मेट भी लगभग वही होगा, जो आईपीएल-2022 का था। यानी अगली आईपीएल में किसी तरह का बदलाव हमें देखने को नहीं मिलेगा।

नए प्रस्तावित आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल-2023 25 मार्च 2023 को शुरू होगा। जैसा कि हम सभी को पता है कि इसका होस्ट इंडियन प्रीमियर लीग ही होगा और होस्ट कंट्री की बात करें तो वह भी हम सब जानते ही हैं   की भारत इसका होस्ट होगा। आईपीएल का प्रशासक बीसीसीआई खुद होगा। कुल 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। 

आईपीएल मैच लिस्ट और आईपीएल मैच शेड्यूल के साथ ही आइए हम ये भी जान लेते हैं कि इस बार के आईपीएल में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी। अब तक उपलब्ध आईपीएल की डिटेल्स के हिसाब से  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2023 में भी वही 10 पुरानी टीमें ही खेलेंगी। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), डेल्ही कैपिटल्स (डीसी),  सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), मुंबई इंडियंस (एमआई), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), लखनऊ सुपर जियांट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) आदि 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

आईपीएल की लिस्ट

दर्शकों के बीच यह भी जानने का काफी क्रेज रहता है कि आखिर आईपीएल की लिस्ट क्या होगी। यानी कौन सी टीम कौन सा मैच किसके मुकाबले और कब खेलेगी। आईपीएल टाइम टेबल क्या होगा, आइए आपको इस बारे में पूरे विस्तार से बताए देते हैं। हालांकि, ये सब अभी सिर्फ प्रस्तावित है और बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियल आईपीएल मैच लिस्ट और आईपीएल शेड्यूल अभी जारी किया जाना है। फिर भी अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जो आईपीएल शेड्यूल उपलब्ध है हम आपको उसकी जानकारी आईपीएल टाइम टेबल (IPL match list) के हिसाब से दिए देते हैं।

आईपीएल टाइम टेबल IPL Schedule

अगले सीजन के लिए अब तक जो आईपीएल टाइम टेबल प्रस्तावित है, उसी के अनुसार मैच खेले जाने की संभावना है। IPL match list: 

1-सीएसके-केकेआर25मार्च20237ः30पीएम
2-डीसी-एमआई26मार्च20233ः30पीएम
3-पीबीकेएस-आरसीबी26मार्च20237ः30पीएम
4-जीटी-एलएसजी27मार्च20237ः30पीएम
5-एसआरएस-आरआर28मार्च20237ः30पीएम
6-आरसीबी-केकेआर29मार्च20237ः30पीएम
7-एलएसजी-सीएसके30मार्च20237ः30पीएम
8-केकेआर-पीबीकेएस31मार्च20237ः30पीएम
9-एमआई-आरआर1अप्रैल20233ः30पीएम
10-जीटी-डीसी1अप्रैल20237ः30पीएम
11-सीएसके-पीबीकेएस2अप्रैल20237ः30पीएम
12-एसआरएस-एलएसजी3अप्रैल20237ः30पीएम
13-आरआर-आरसीबी4अप्रैल20237ः30पीएम
14-केकेआर-एमआई5अप्रैल20237ः30पीएम
15-एलएसजी-डीसी6अप्रैल20237ः30पीएम
16-पीबीकेएस-जीटी7अप्रैल20237ः30पीएम
17-सीएसके8अप्रैल20233ः30पीएम
18-आरसीबी-एमआई8अप्रैल20237ः30पीएम
19-केकेआर-डीसी9अप्रैल20233ः30पीएम
20-आरआर-एलएसजी9अप्रैल20237ः30पीएम
21-एसआरएच-जीटी10अप्रैल20237ः30पीएम
22-सीएसके-आरसीबी11अप्रैल20237ः30पीएम
23-एमआई-आरसीबी12अप्रैल20237ः30पीएम
24-आरआर-जीटी13अप्रैल20237ः30पीएम
25-एसआरएस-केकेआर14अप्रैल20237ः30पीएम
26-एमआई-एलएसजी15अप्रैल20233ः30पीएम
27-डीसी-आरसीबी15अप्रैल20237ः30पीएम
28-पीबीकेएस-एसआरएच16अप्रैल20233ः30पीएम
29-जीटी-सीएसके16अप्रैल20237ः30पीएम
30-आरआर-केकेआर17अप्रैल20237ः30पीएम
31-एलएसजी-आरसीबी18अप्रैल20237ः30पीएम
32-डीसी-पीबीकेएस19अप्रैल20237ः30पीएम
33-एमआई-सीएसके20अप्रैल20237ः30पीएम
34-डीसी-आरआर21अप्रैल20237ः30पीएम
35-केकेआर-जीजे22अप्रैल20233ः30पीएम
36-आरसीबी-एसआरएस22अप्रैल20237ः30पीएम
37-एलएसजी-एमआई23अप्रैल20237ः30पीएम
38-पीबीकेएस-सीएसके24अप्रैल20237ः30पीएम
39-आरसीबी-आरआर25अप्रैल20237ः30पीएम
40-जीटी-एसआरएस26अप्रैल20237ः30पीएम
41-डीसी-केकेआर27अप्रैल20237ः30पीएम
42-पीबीकेएस-एलएसजी28अप्रैल20237ः30पीएम
43-जीटी-आरसीबी29अप्रैल20233ः30पीएम
44-आरआर-एमआई29अप्रैल20237ः30पीएम
45-डीसी-एलएसजी30अप्रैल20233ः30पीएम
46-एसआरएच-सीएसके30अप्रैल20237ः30पीएम
47-केकेआर-आरआर1मई20237ः30पीएम
48-जीटी-पीबीकेएस2मई20237ः30पीएम
49-आरसीबी-सीएसके3मई20237ः30पीएम
50-डीसी-एसआरएच4मई20237ः30पीएम
51-जीटी-एमआई5मई20237ः30पीएम
52-पीबीकेएस-आरआर6मई20233ः30पीएम
53-एलएसजी-केकेआर6मई20237ः30पीएम
54-एसआरएच-आरसीबी7मई20233ः30पीएम
55-सीएसके-डीसी7मई20237ः30पीएम
56-एमआई-केकेआर8मई20237ः30पीएम
57-एलएसजी-जीटी9मई20237ः30पीएम
58-आरआर-डीसी10मई20237ः30पीएम
59-सीएसके-एमआई11मई20237ः30पीएम
60-आरसीबी-पीबीकेएस12मई20237ः30पीएम
61-केकेआर-एसआरएच13मई20237ः30पीएम
62-सीएसके-जीटी14मई20233ः30पीएम
63-एलएसजी-आरआर14मई20237ः30पीएम
64-पीबीकेएस-डीसी15मई20237ः30पीएम
65-एमआई-एसआरएच16मई20237ः30पीएम
66-एमआई-एसआरएच17मई20237ः30पीएम
67-आरसीबी-जीटी18मई20237ः30पीएम
68-आरआर-सीएसके19मई20237ः30पीएम
69-एमआई-डीसी20मई20237ः30पीएम
70-एसआरएच-पीबीकेएस21मई20237ः30पीएम
71-क्वालीफायर-120237ः30पीएम
72-एलिमिनेटर20237ः30पीएम
73-क्वालीफायर-220237ः30पीएम
74-फाइनल28मई20237ः30पीएम

आईपीएल 2023 के ग्रुप

प्रस्तावित आईपीएल मैच लिस्ट और आईपीएल शेड्यूल के बारे में तो हमने जान लिया। इसके साथ ही मन में एक और जिज्ञासा खड़ी हो जाती है कि इस बार के आईपीएल में कौन सी टीम किस ग्रुप में खेलेगी। वैसे तो बीसीसीआई की ओर से नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 IPL match list में आईपीएल टीमों के ग्रुप घोषित किए जाने की उम्मीद है पर पिछली आईपीएल मैच लिस्ट और आईपीएल शेड्यूल के हिसाब से एक संभावना बनती है। वह संभावना यह है कि  पिछले ग्रुपों के हिसाब से ही टीमें खेलेंगी। तो आइए जान लेते हैं कि आईपीएल 2022 में कौन सी टीम किस ग्रुप में थी। आईपीएल 2022 में ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, डेल्ही कैपिटल्स  और लखनऊ सुपर जॉयंट्स थीं। वहीं, ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को रखा गया था। 

आईपीएल-2023 के वेन्यू

आईपीएल 2023 में आईपीएल मैच लिस्ट में शामिल इन सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों के लिए इस बार किसी बड़े ऑक्शन की उम्मीद नहीं है। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि आईपीएल 2023 के लिए कोई बड़ी नीलामी नहीं होगी। हालांकि,  टीमें अपने खिलाड़ियों को एक्सचेंज कर सकती हैं। या फिर नए खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं और पुराने खिलाड़ियों को हटाया भी जा सकता है। वैसे तो हम जानते ही हैं कि आईपीएल मैच लिस्ट और आईपीएल शेड्यूल अभी सिर्फ प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही आईपीएल मैच कब है, इसकी प्रस्तावित तारीखें हम आपको बता ही चुके हैं। दर्शकों में यह जानने का भी काफी क्रेज रहता है कि आज का मैच कहां है। आज कौन कौन सी टीम का मैच है। आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा। इस बार का आईपीएल मैच भारत के ही अलग-अलग शहरों में होगा। इसके लिए 10 शहरों को चुना गया है।  इनमें एमए चिदंबरम स्टेडियम-चेन्नई, अरुण जेटली स्टेडियम-दिल्ली, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम-बेंगलुरु, नरेंद्र मोदी स्टेडियम-अहमदाबाद, वानखेड़े स्टेडियम-मुंबई आदि शामिल हैं। आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा ये हम आपको आगे बताएंगे पर आईपीएल का मैच कब है, आईपीएल की लिस्ट, आईपीएल का शेड्यूल जितना उपलब्ध था, उतनी जानकारी हमने आपको दे ही दी है।